Smartphone में Android Accessibility Settings का प्रयोग

Smartphone में Android Accessibility Settings का प्रयोग

Android के सभी Smartphones में Android Accessibility Settings दिया रहता है! जिसके इस्तेमाल के बारे में बहुत लोगों को नहीं पता होता है!

दोस्तों, आज हम वही Android Accessibility Settings के ख़ास उपयोग के बारे में जानेंगे! ज़रूरत पड़ने पर android accessibility setting ka उपयोग बहुत कमाल का है | पर हम जानकारी के आभाव में इनका प्रयोग नहीं कर पाते हैं!

आपको तो पता ही होगा की आज का सबसे Popular operating system  आपका Android ही है! अभी लगभग 80% से ज्यादा लोग Android Operating System का ही प्रयोग करते हैं! और इसका औसत दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है!

अगर आप नही जानते की आपके Smartphone में Android Accessibility Settings का प्रयोग क्या है? तो इस विडियो को अंत तक देखते रहिये | मैं इस विडियो में आपको android accessibility setting ke kuch khash features ke bare me bataunga . वैसे दोस्तों android accessibility setting  में बहुत सारे फीचर हैं | लेकिन यहाँ मैं कुछ खास फीचर्स के बारे में ही बताने वाला हूँ |  दोस्तों अगर आप चाहते हैं की मैं Android Accessibility Settings विडियो का पार्ट-2 भी बनाऊं तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं |

हेल्लो दोस्तों मैं हूँ आपका दोस्त दिलशाद अंसारी और आप देख रहे हैं मेरा youtube चैनल atoznew. दोस्तों अगर आपने अभी तक मेरे चैनल को सब्सक्राइब नही किया है तो विडियो के निचे लाल बटन को क्लिक करके मेरे चैनल को सब्सक्राइब करले और साथ ही साथ बेल आइकॉन को भी दबा दे जिससे की मैं जब भी कोई विडियो अपलोड करूं तो उसकी notification आपको सबसे पहले मिल जाये |

चलिए अब चलते हैं “Android Accessibility Settings” की ओर! ताकि हमलोग उन उपयोगी Features के बारे में फटाफट जान सकें!

Smartphone में Android Accessibility Settings का प्रयोग


Magnification Gesture 

दोस्तों सबसे पहले हम बात करेंगे Magnification Gesture के बारे में की आखिर ये होता क्या है ?

दोस्तों यह फीचर हमें अपने मोबाइल के स्क्रीन को रिकॉर्ड करते समय अपने स्क्रीन को ज़ूम करने की सुविधा देता है

तो यह Accessibility Feature आपके इसी काम को करने के लिए बनाया गया है! जिसकी मदद से आप जितना चाहें अपने Smartphone के Screen को Zoom कर सकते हैं!

तो चलिए जान लेते हैं की हम अपने मोबाइल में Magnification Gesture को कैसे activate कर सकते हैं

दोस्तों सबसे पहले हमें जाना होगा अपने मोबाइल के सेटिंग्स में उसके बाद aditional settings में फिर हमें यहाँ accessibility का एक सेटिंग मिलेगा उसे ओपन करने के बाद हमें यहाँ पर Magnification Gesture का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करके इसे ऑन कर दें |

इसे Activate करने के बाद आपको Simply अपने Smartphone की Screen पर Double Tap यानि लगातार दो बार Touch करना पड़ेगा फिर Screen अपने आप Zoom हो जायेगा!

अब आप Screen को Scroll करने के लिए अपने दोनों अंगुलिओं से उपर या निचे की तरफ स्लाइड करें आपकी स्क्रीन उस तरफ स्क्रॉल होने लगेगी |

Talkback

आप कभी न कभी तो Android Accessibility Settings में गए ही होंगे! और वहाँ आपको TalkBack का एक Option भी दिखाई देता होगा! पर क्या आप TalkBack के उपयोग के बारे में जानते हैं?

हम TalkBack को Google TalkBack के नाम से भी जानते हैं! क्योंकि ये Google का ही प्रोडक्ट है! यह Feature उनलोगों के लिए बनाया गया है जो या तो अंधे  हैं या फिर जिन्हें कम दिखाई देता है!

अगर आप अपने Smartphone के Screen पर किसी भी Menu को Touch, Select या Activate करते हैं? तो ये आपको बोल कर बताएगा की आपने किस ऑप्शनल को टच या फिर सेलेक्ट किया है |

उदाहरण के तौर पर, अगर आप music  को Select या Touch करते हैं! तो यह आपको बोलकर बताएगा की आपने Music को Select किया है!

तो चलिए जान लेते हैं की हम अपने मोबाइल में talkback को कैसे activate कर सकते हैं

दोस्तों सबसे पहले हमें जाना होगा अपने मोबाइल के सेटिंग्स में उसके बाद aditional settings में फिर हमें यहाँ accessibility का एक सेटिंग मिलेगा उसे ओपन करने के बाद हमें यहाँ पर talkback का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करके इसे ऑन कर दें |

Accessibility Shortcut

यह एक Shortcut Feature है! यह ख़ास इसलिए दिया गया है की आपको Accessibility Settings में जाने के लिए लम्बे Process या फिर Menu का सफ़र तय न करना पड़े!

तो चलिए जान लेते हैं की हम अपने मोबाइल में Accessibility Shortcut को  कैसे on कर सकते हैं

दोस्तों सबसे पहले हमें जाना होगा अपने मोबाइल के सेटिंग्स में उसके बाद aditional settings में फिर हमें यहाँ accessibility का एक सेटिंग मिलेगा उसे ओपन करने के बाद हमें यहाँ पर Accessibility Shortcut का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करके इसे ऑन कर दें |

इसे On कर देने के बाद आप एक Shortcut की मदद से सीधा Accessibility Settings में पहुँच जायेंगे!

इस Feature को On कर देने के बाद Accessibility Settings में Direct पहुँचने के लिए Simply आपको अपने Smartphone के दोनों Volume Buttons को एक साथ 3 Seconds तक दबाये रखना है!

यह Shortcut सभी Smartphones पर लागू नहीं होता! क्यूंकि Accessibility Settings में Direct जाने के लिए Smartphones निर्माताओं के हिसाब से अलग-अलग Shortcut दिए रहते हैं!

Select to Speak

Select to Speak  फीचर सेम talkback आप्शन की तरह ही हैं|

यह आपके Select किये हुए Text को बोल के सुनाता है की आपने क्या Select किया है! यह Select किये हुए Text का उच्चारण करके बताएगा!

तो चलिए जान लेते हैं की हम अपने मोबाइल में Select to Speak को  कैसे on कर सकते हैं

दोस्तों सबसे पहले हमें जाना होगा अपने मोबाइल के सेटिंग्स में उसके बाद aditional settings में फिर हमें यहाँ accessibility का एक सेटिंग मिलेगा उसे ओपन करने के बाद हमें यहाँ पर Select to Speak का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करके इसे ऑन कर दें |


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ