Pink Whatsapp Viral Message Truth || वायरल गुलाबी whatsapp की पूरी सच्चाई
हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपके अपने ब्लॉग A2Z पर, दोस्तों आजकल एक लिंक बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे दावा किया जा रहा है की अगर आप उस लिंक पर क्लिक करके पिंक whatsapp को डाउनलोड करके install करते हैं तो आपके whatsapp का रंग गुलाबी हो जायेगा और उसमे बहुत सारी नई सुविधाएं भी मिलेंगी |
![]() |
Pink Whatsapp Viral Message Truth || वायरल गुलाबी whatsapp की पूरी सच्चाई और इससे बचने का तरीका |
जो की हरे whatsapp में नहीं मिलती हैं | दोस्तों इस मेसेज को एक लिंक के जरिये शेयर किया जा रहा है और जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो एक गुलाबी रंग का whatsapp आपके फोन में install हो जाता है और आपके सारे कॉन्टेक्ट्स, फोटोज और मेसेज उस व्यक्ति के पास चले जाते हैं जिसने इस गुलाबी whatsapp नामक वायरस को बनाया है |
दोस्तों इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके whatsapp से अपने आप ही मेसेज सेंड हो जा रहा है | और जो भी उस लिंक पर क्लिक करता है उसके भी फोन में ये गुलाबी whatsapp नामक वायरस install हो जाता है | दोस्तों साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ राजशेखर राजहरिया ने बताया है की " गुलाबी whatsapp से सावधान रहें, whatsapp का updates बताकर ये लोग वायरस फैला रहे हैं और आपके whatsapp और whatsapp ग्रुप्स को टारगेट कर रहे हैं | उनका सभी लोगों से ये निवेदन भी है की आपलोग किसी गुलाबी whatsapp नाम के लिंक पर भूल कर भी क्लिक न करें | अगर आप भूलकर भी इस लिंक पर क्लिक कर देते हैं तो हो सकता है की आप इसके बाद से whatsapp का इस्तेमाल न कर पायें |"
दोस्तों आप सभी से निवेदन है की आपलोग प्ले स्टोर से ही कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करें किसी दुसरे लिंक से डाउनलोड करने पर हो सकता है की आप भी इस पिंक whatsapp के चपेट में आ जाएँ |
दोस्तों अब बात कर लेते हैं की जो लोग इस लिंक पर क्लिक करके इस पिंक whatsapp को अगर डाउनलोड कर लिए हैं तो उन्हें क्या करना चाहिए और हाँ दोस्तों ये एक बार install हो जाने के बाद आपके डिस्प्ले पर भी नहीं दीखता है | तो आईये जानते हैं की इस गुलाबी whatsapp को कैसे Uninstall करें |
STEP 1:- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में जाना है |
STEP 2:- फिर आपको App Management या App List में जाना है | जहाँ आपके फोन में जितने भी app install होंगे सारे दिख जायेंगे |
STEP 3:- आपको थोडा स्क्रोल करके निचे जाना फिर आपको वहां पर पिंक रंग का whatsapp देखने को मिलेगा |
STEP 4:- उस पिंक whatsapp पर क्लिक करके उसे Uninstall कर दें |
इसके बाद से आपके फोन से ये पिंक whatsapp हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा और आपके फोन से अपने आप whatsapp मेसेज जाने बंद हो जायेंगे | यानि की आपका whatsapp अब पहले की तरह हो जायेगा |
0 टिप्पणियाँ