क्या आपका मोबाइल सुरक्षित है? या ऐसे कहें की, क्या आप सुरक्षित हैं? तो आइये जानते हैं, एंड्रॉइड फोन को एंटीवायरस के बिना सुरक्षित कैसे रखें?
![]() |
एंड्रॉइड फोन को एंटीवायरस के बिना सुरक्षित कैसे रखें? - जबरदस्त 5 टिप्स! |
दोस्तों एंटीवायरस को लेकर आप भी बहुत कंफ्यूज होंगे और आपके भी मन में एंटीवायरस से जुड़े तरह तरह के सवाल आते होंगे जैसे की:-
- क्या मेरा mobile बिना एंटीवायरस के सिक्योर हो सकता है ?
- क्या मेरा mobile सिक्योर है?
- मुझे अपने mobile में क्या नहीं करना चाहिए ?
हमें अपने फ़ोन को सिक्योर क्यूँ रखना चाहिए:-
दोस्तों जैसा की हम सब लोग जानते हैं की mobile फ़ोन सभी लोगों के लिए एक जरूरत सा बन गया है | हम कही भी जाते हैं तो अपना mobile फ़ोन जरुर ले जाते हैं और अगर हमें अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से बात करनी हो तो हमें mobile फ़ोन की आवश्यकता पड़ती है | आजकल सभी लोग अपने mobile फ़ोन में अपने कुछ निजी फोटोज या वीडियोस जरुर रखते हैं | यहाँ तक की कुछ लोग अपने जरुरी दस्तावेज को भी mobile फ़ोन में ही रखने लगे हैं | तो दोस्तों अगर हमारा फ़ोन ही सिक्योर नही रहेगा तो हमारे फोटोज वीडियोस सारे लीक हो सकते हैं | तो इस वजह से हमें अपने फ़ोन को सिक्योर रखने की जरूरत पड़ती है |
हमें अपने फ़ोन को सिक्योर कैसे रखना चाहिए:-
आज हम आपके मोबाइल सुरक्षा के बारे में बात करेंगे! और साथ ही आपको यह भी पता चलेगा कि आपका मोबाइल आपके लिए सुरक्षा / असुरक्षा का विषय कैसे बन सकता है! क्योंकि ये सारी चीजें बिलकुल बुनियादी हैं! और ये बातें हर मोबाइल यूजर को पता होनी चाहिए! यहाँ सवाल आपकी और आपके मोबाइल की सुरक्षा का है!
बस, यह समझ लें कि आपका मोबाइल आपकी व्यक्तिगत जानकारी की कुंजी बन गया है! इसीलिए इसकी सुरक्षा का ध्यान रखना आपका कर्तव्य है|
(1). Mod Apk Editor
तो दोस्तों अपने mobile को सिक्योर रखने के लिए ये स्टेप बहुत ही महत्वपूर्ण है क्यूंकि दोस्तों कई बार हमलोग किसी app को मॉडिफाई करने के लिए कुछ apps डाउनलोड कर लेते हैं | दोस्तों हमें ऐसा नही करना चाहिए क्यूंकि ये सारे apps अगर आपको कुछ देते हैं तो आपके फ़ोन से भी बहुत कुछ ले लेते हैं जैसा की आपका डाटा आदि | तो दोस्तों हमें फालतू के apps को डाउनलोड नही करना है जिससे की हमारा फ़ोन सिक्योर रह सके |
(2). Mobile Root
तो दोस्तों सबसे पहले ये जान लेते हैं की mobile रूटिंग होता क्या है?
mobile को रूट करना यानि की आप mobile के सारे limitations को तोड़ कर एक "Super Power User" बन जाओगे | आप अपने हिसाब से उस फ़ोन में ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल कर सकते हो, फ़ोन के pre-installed apps को डिलीट कर सकते हो, font आदि चेंज कर सकते हो | लेकिन दोस्तों फ़ोन को रूट करना आपके mobile के लिए बिलकुल भी सही नही है | वो इसलिए, क्योंकि इस Limitation को तोड़ने के बाद आपके मोबाइल की वारंटी भी खत्म हो जाती है और सभी इंस्टॉल किए गए ऐप्स को मोबाइल रूट तक पहुंचने की अनुमति मिल जाती है| जिसके परिणामस्वरूप ऐसा होता है की सुरक्षा के दृष्टिकोण से, आपका मोबाइल बहुत कमजोर हो जाता है! जिसमें वायरस का आना काफी आसान हो जाता है! क्योंकि मोबाइल रुटिंग को फोन में वायरस के आने का द्वार माना जाता है!
(3). Apk Downloading from other sources
दोस्तों जैसा की हम सभी लोगों को पता है की कुछ ऐसे apps हैं जो की google playstore पर नहीं मिलते हैं| दोस्तों यही रीज़न है की हम लोग उस app को other सोर्सेज से डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लेते हैं | लेकिन दोस्तों हमें ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए क्यूंकि दोस्तों अगर ये apps भरोसे के लायक होते तो google playstore पर जरुर मिल जाते | दोस्तों google playstore उन्हीं apps को पब्लिश करता है जिससे की हम लोगो को कोई नुकशान न हो | तो दोस्तों कोई भी apps डाउनलोड करना हो तो google playstore से ही डाउनलोड करें |
(4). Untrusted Links
दोस्तों कई बार हमारे whatsapp आदि पर कुछ ऐसे भी लिंक लोगों द्वारा भेजे जाते हैं जो हमारे किसी भी काम के नहीं होते और अगर हम उन लिंक्स पर क्लिक करते हैं तो हो सकता है हमारे फ़ोन में कोई वायरस आ जाये जिससे की हमारी प्राइवेसी और डाटा दोनों ही चोरी हो सकते हैं | इसलिए दोस्तों किसी फालतू के लिंक्स पर भूलकर भी क्लिक न करें |
(5). Android Apps Permission
दोस्तों हम लोग हमेशा कोई न कोई apps जरुर इनस्टॉल करते रहते हैं | इसमें कोई बुराई नही है लेकिन उन apps को जो हम परमिशन देते हैं वो हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकता है क्यूंकि हमलोग सभी apps को जो भी परमिशन चाहिए होते है बेहिचक दे देते हैं | दोस्तों हमें ऐसा कभी नहीं करना चाहिए | दोस्तों हमे देखना चाहिए की हम किस तरह के app को डाउनलोड कर रहे हैं और उस app को इस्तेमाल करने में किन किन चीजो का परमिशन देना सही है | जैसे की अगर हम कोई music app इनस्टॉल करते हैं तो use फाइल्स की परमिशन देनी होगी लेकिन अगर यही app हमसे कैमरा, कांटेक्ट आदि की परमिशन मांगे तो हमें इन सारे चीजों का परमिशन भूल कर भी नही देना चाहिए |
अब तक आप जान ही गए होंगे की कैसे अपने फ़ोन को सुरक्षित रखना है| यह न केवल आपके मोबाइल के लिए बल्कि आपकी सुरक्षा के लिए भी कितना महत्वपूर्ण है! इसीलिए, जैसा कि मैं हमेशा कहता हूँ जानकार बने , सुरक्षित रहें ...
0 टिप्पणियाँ